कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन सेल के जिला कार्य समिति की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता सीएलयू के जिलाध्यक्ष हीरालाल पासवान ने की. कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन बिहार के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा भवन निर्माण कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ निबंधन निर्माण श्रमिकों को ढंग से नहीं मिल पा रहा है. इसका मुख्य कारण है कि सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया में समय सीमा लागू करने से ढेर सारे श्रमिकों को जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है. सरकार से हम मांग करते हैं कि जो समय सीमा आवेदन की प्रक्रिया में लागू किया गया है, इस प्रक्रिया को सुधार करने व समय से निर्माण मजदूर का निबंधन करने का प्रयास करें. इसी कड़ी में मधेपुरा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला कार्यालय का उद्घाटन पुरानी बाजार रजक टोला में किया गया. इस कार्यालय से मधेपुरा जिला का निर्माण श्रमिक को संगठित श्रमिकों की खेती और मजदूर घरेलू कामगार को इंटक के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मधेपुरा में सीएलयू का जल्द ही जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में एक से 31 सितंबर तक सदस्यता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में प्रकाश ऋषिदेव, फूलचंद पासवान, महिला जिलाध्यक्ष कंचन देवी, यूथ इंटक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, शंभू शर्मा, जिला संगठन सचिव दशरथ पासवान रविराज कुमार, गुंजन देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है