21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीप्टी सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण का दिया निर्देश

जन कल्याण यात्रा कार्यक्रम में सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शिरकत की.

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में जन कल्याण यात्रा कार्यक्रम में सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शिरकत की. जनकल्याण यात्रा कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने विभिन्न विभागों की समस्या को लेकर उनके विभाग को अग्रेषित कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान हलसी प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत से आये लोगों ने अपनी समस्याएं सुनायीं. बल्लोपुर पंचायत के चौरही गांव से बिजली संबंधित, महरथ गांव में पेयजल को लेकर चापाकल, भानपुरा पंचायत के गौरा में सामुदायिक भवन एवं पुल का निर्माण, जन प्रणाली विक्रेता के द्वारा खाद्य उपभोक्ता लाभुकों को रसीद नहीं दिये जाने, कुसुमतार एवं सेठना गांव में पेयजल को लेकर चापाकल की मरम्मती को लेकर आवेदन दिया गया. वहीं लोगों ने हलसी प्रखंड मुख्यालय में अतिथि गृह निर्माण की मांग की गयी. जिसको लेकर जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. वहीं हलसी में स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू करने को कहा गया. फतेहपुर गांव में बिजली तार एवं ट्रांसफॉर्मर को लेकर बिजली विभाग कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी को निर्देश दिया गया. वहीं मोहद्दीनगर गांव से एक विद्यार्थी ने कहा कि स्कूल में किताब नहीं मिलता है. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री के पास आवेदन दिया. मौके पर उपस्थित पदाधिकारी एसडीओ कुंदन कुमार, डीएसपी सुचित्रा कुमारी, सीओ अंजलि, बीडीओ अर्पित आनंद, सहकारिता पदाधिकारी नरेश पासवान, सीडीपीओ मुक्ता, कनिय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी, कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प, थानाध्यक्ष विकास तिवारी सहित अनेक पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे.

अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की जरूरत: डिप्टी सीएम

लखीसराय. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखीसराय पहुंचे. इस दौरान जिला अतिथि गृह में पत्रकारों के समक्ष उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार में बढ़ते अपराध और ट्रांसफर-पोस्टिंग में धांधली के आरोप पर जमकर निशाना साधा. विजय सिन्हा ने कहा कि अपराध पर एक्शन हो रहा है. अब अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की जरूरत है. आईएएस-आईपीएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग के आरोप पर कहा कि तेजस्वी इस मामले में अनुभवी हैं. माता-पिता के समय में भी यही खेल खेलते थे. दो-दो बार सत्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भागीदारी का अवसर मिला. उसी अनुभव को बयां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए तथ्य के साथ बयान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूमिहार जाति नहीं एक कल्चर है. यह कल्चर भूमि पर रहने का और भूमि से जोड़ने का है. यह कल्चर जमीन पर रहने और जमीनी हकीकत को जानने की ताकत देता है. अशोक चौधरी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि जाति की राजनीति करने वाले कभी जमात के हितैषी नहीं हो सकते. ऐसे लोग न राष्ट्र के भी हितैषी नहीं हो सकते. इस तरह की मानसिकता कोई भी पढ़ा-लिखा व्यक्ति नहीं रख सकता है. क्योंकि सबकी एक ही जाति है और वो मानवता की है और सब को मानवता की रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें