भभुआ. जिले में धान खरीद के बाद बिहार राज्य निगम को सीएमआर का चावल नहीं जमा करने को लेकर लगभग 20 क्रय समितियों को नोटिस जारी किया गया है. सीएमआर का चावल जमा करने की अंतिम तिथि सरकार द्वारा 31 जुलाई से बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया गया था. बावजूद इसके लगभग 2500 हजार एमटी चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को इन पैक्स समितियों द्वारा नहीं दिया गया था. गौरतलब है कि पिछले धान के सीजन में जिले के 12 हजार 402 किसानों से लगभग 1 लाख 68 हजार 417 एमटी धान सरकार के समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था. यह खरीद लक्ष्य से लगभग 30 हजार एमटी कम थी. धान खरीद को लेकर जिला सहकारिता विभाग सह नोड्ल विभाग की ओर से 151 पैक्स समितियों व 10 व्यापार मंडलों को किसानों से धान खरीदने के लिए अधिकृत किया गया था. इन क्रय समितियों को किसानों से खरीदे गये धान का मिलिंग कराके शत-प्रतिशत सीएमआर का चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को दे देना था. इधर, शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी सह धान क्रय नोडल पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया कि सरकार की अंतिम तिथि बीतने के बाद भी जिले की 20 पैक्स समितियों ने किसानों से खरीदे गये धान का सीएआर का चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को 31 अगस्त की दोपहर तक पूरा नहीं दिया है. इन क्रय समितियों में मुखरांव, सलथुआं, मझुई, सिरबिट, अकोढीगोला, चौरी, दुलही, बढुपर, मुजान आदि पैक्स समितियां शामिल हैं. इन्हें नोटिस जारी कर अविलंब सीएमआर का चावल निगम को जमा करने का निर्देश दिया गया है. पैक्स समितियों द्वारा चावल अगर नहीं जमा किया जाता है, तो इन समितियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है