लखीसराय. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा ) पटना के निर्देशानुसार आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव के प्रकोष्ठ में जिले भर के बैंक प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शुभनंदन झा एवं संचालन प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने की. शुभनंदन झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक के कर्ज से संबंधित मामलों का निबटारा अधिक से अधिक संख्या में करवाया जाय. इसके लिए युद्धस्तर पर नोटिस का वितरण अपने माध्यम से भी करवाया जाय एवं माइक के द्वारा प्रचार-प्रसार करवा कर लोगों को लोक अदालत का लाभ लेने के लिए जागरूक भी करवाया जाय. बैठक में एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक लखीसराय, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लखीसराय, केनरा बैंक, यूको बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक लखीसराय के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. साथ ही साथ शनिवार की देर शाम प्राधिकार के सचिव के द्वारा न्यायालय के सहायक कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें लोक अदालत से संबंधित आगे की कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निबटारा हो सके इससे संबंधित दिशा-निर्देश भी दिया गया. उपरोक्त बातों की जानकारी प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है