20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू देगा कैंपस की स्वीकृति, तो धर्मा प्रोडक्शन करेगा आइएएस फिल्म की शूटिंग

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन यदि अपने कैंपस की स्वीकृति देगा, तो करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड फिल्म आइएएस की शूटिंग करेगा.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन यदि अपने कैंपस की स्वीकृति देगा, तो करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड फिल्म आइएएस की शूटिंग करेगा. फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर निर्जर वृंद ने टीएमबीयू के कुलपति डॉ जवाहरलाल को पत्र देकर इसकी मांग की है. पत्र में निर्जर वृंद ने कहा कि विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाइयों के भवन समेत परिसर में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कराने की अनुमति मिले. इसलिए कि खुद भी स्क्रिप्ट राइटर के साथ आपके विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग का शोधार्थी हूं. उनकी लिखी फिल्म की कहानी आइएएस की स्क्रिप्ट को भारत के जाने-माने फिल्म प्रोडक्शन हाउस करण जौहर स्वामित्व ””””””””धर्मा प्रोडक्शन”””””””” द्वारा चयनित किया गया है. इस स्क्रिप्ट की कास्टिंग, शूटिंग, शूटिंग संबंधी स्थान तथा अन्य जरूरी चीजों पर अनुबंध इस साल के अक्टूबर में प्रस्तावित है. इस विश्वविद्यालय का छात्र होने के नाते फिल्म के कुछ दृश्य टीएमबीयू तथा इसके अंगीभूत इकाइयों में भी फिल्माए जायें, ताकि विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाये. स्वीकृति मिलते ही प्रोडक्शन हाउस को फिल्म के कुछ दृश्य को इस विश्वविद्यालय में फिल्माये जाने का प्रस्ताव देगा. फिल्म की शूटिंग से बढ़ेगा अवसर – भागलपुरवासियों को “रंगमंच ” को करीब से जानने का अवसर मिलेगा – राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर व टीएमबीयू की पहचान बढ़ेगी – यह शूटिंग भागलपुर जिला के कलाकारों तथा जिले के आसपास के कलाकारों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा – इस शूटिंग के बाद अन्य प्रोडक्शन हाउस भी जिले में फिल्मों की शूटिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं, जिससे जिले तथा संबंधित संस्थान के इकोनॉमी में वृद्धि होगी. – जिले तक बॉलीवुड की पहुंच बनने के कारण भविष्य में यहां मिनी फिल्म सिटी भी विकसित की जा सकती है. – इसका सकारात्मक असर भागलपुर के कलाकारों पर पडेगा. – छात्र- छात्राओं को पढाई के साथ- साथ कला (जैसे- नृत्य, गायन, लेखनी, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन इत्यादि) को करीब से समझने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें