सोनो. प्रखंड अंतर्गत बटिया स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर के विकास और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को मंदिर परिसर में एक बैठक हुई. बैठक में धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा संचालित मंदिर कमेटी के सचिव, कोषाध्यक्ष व सदस्यों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी शामिल हुए. बैठक में उपस्थित कमेटी के सचिव मोहन यादव ने कहा कि मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर और परिसर में और भी अधिक सुविधा मिले. इसको लेकर हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए. यहां श्रद्धालुओं को सौहार्दपूर्ण माहौल मिले इसके लिए भी हमें हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए. मंदिर के विकास को लेकर भी योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. इन तमाम कार्यों और प्रयास के लिए स्थानीय प्रशासन, प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि का सहयोग चाहिए. धार्मिक न्यास बोर्ड पटना द्वारा संचालित इस मंदिर में तमाम सुविधाएं और यहां के विकास को लेकर हमें काम करना होगा. मौके पर दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक, पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव, पूर्व मुखिया अर्जुन यादव, कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र बरनवाल, सदस्य राजकुमार यादव, सदस्य सत्य नारायण गुप्ता, राजेंद्र पासवान, प्रहलाद बरनवाल, देवानंद बरनवाल, ललन बरनवाल, मोहन बरनवाल, विनोद बरनवाल, रंजीत यादव, अशर्फी यादव, चंद्रदेव यादव, चंदन पासवान सहित काफी लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है