सोनो. पति के सऊदी अरब जाने के बाद देवर ने जबरन संबंध बनाया और फिर शादी का झांसा देने के बाद यह सिलसिला दो वर्षों तक चला. पति को जब इस अवैध संबंध का पता चला तो उसने मोबाइल पर ही पत्नी को तलाक दे दिया. इधर जब महिला ने अपने देवर पर शादी का दवाब बनाया, तो देवर ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उससे शादी से इंकार कर दिया. पूर्व से शादीशुदा देवर के दो बच्चे हैं, जबकि महिला को पांच बेटी समेत छह बच्चे हैं. पहले तो पति सऊदी से खर्चे के लिए रुपये भेजता था, लेकिन देवर से संबंध की जानकारी होने पर मोबाइल से ही तलाक देकर खर्चे के लिए राशि भेजना बंद कर दिया. अब अपने और अपने बच्चों के परवरिश की चिंता से परेशान महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. मामला बलथर पंचायत का है. झाझा पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है