13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर

सरैया प्रखंड में एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा चौक स्थित पलवैया धाम में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का 26वीं वार्षिक पूजा की गयी़

श्रद्धालुओं ने माथे पर डाला लेकर श्रद्धापूर्वक बाबा को अर्पित किया प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड में एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा चौक स्थित पलवैया धाम में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का 26वीं वार्षिक पूजा की गयी़ पूजनोत्सव में शनिवार की सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने माथे पर डाला लेकर उजला फूल, मेवा, गेरुआ, फल-फूल रखकर श्रद्धापूर्वक चढ़ाया. इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुषों ने अपने परिवार के साथ पूजा कर मन्नत मांगी. बाबा के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. कानू समाज सहित कुल देवता बाबा गोविंद जी महाराज के पूजनोत्सव में छपरा, शिवहर, मोतिहारी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जगहों से लोग पहुंचे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ स्वयंसेवक भी तैनात रहे. पूजा के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. 22 वर्षों से चल रहे बाबा का विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर मंत्री केदार गुप्ता, पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, डिप्टी मेयर मोनालिसा, उपमेयर सहित अन्य जनप्रतिनिधि पोखरैरा पहुंच कर बाबा का दर्शन किया. पूजनोत्सव पर मेले का भी आयोजन किया गया. मौके पर विजय साह, रामनाथ साह, सोनू कुमार गुप्ता, कृष्णा देवी, भगत रामाशीष साह, राजमंगल साह, गौरी शंकर गुप्ता, हरेंद्र साह, राजीव कुमार, गणेश रंजन, पोद्दार साह, रामबाबू साह, जगदीश साह, सौरभ कुमार जिम्मी, देवेंद्र साह, महेश शाह, नागेंद्र साह, टिंकू, सुनील कुमार गुप्ता, आनंदी साह सहित हजारों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें