24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ किताबी नहीं, व्यावहारिक ज्ञान भी दें शिक्षक

सिर्फ किताबी नहीं, व्यावहारिक ज्ञान भी दें शिक्षक

मुजफ्फरपुर.

एसकेजे लॉ कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के संंबंध में कार्यशाला आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के विधि व्याख्याता प्रो नवल किशोर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि विधि व्याख्याता प्रो केशरी नंदन शर्मा थे. अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार व अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डाॅ केके एन तिवारी ने किया. निदेशक ने कहा कि शिक्षकों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि विधि के व्यावहारिक पक्ष व उदाहरण युक्त ज्ञान पर बल देना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों को विशेषकर रिसर्च ओरिएंटेड व प्रोजेक्ट कार्य पर आधारित शिक्षा देनी चाहिए. प्रो नवल ने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान न देकर व्यावहारिक व प्रायोगिक ज्ञान दें. जिससे विधि के छात्र-छात्राओं का चतुर्मुखी विकास हो सके.

प्रो केशरी नन्दन शर्मा ने कहा कि शिक्षण कार्य में छात्रों को समझाने में विशेष रूप से व्यवहार मूलक व उदाहरण-युक्त तथ्यों को समाहित करना चाहिए. कार्यशाला में उपप्राचार्य प्रो बीएम आजाद, डाॅ एसपी चौधरी, डाॅ रवि रंजन राय, प्रो आशुतोष, प्रो आशीष सिंह, प्रो पंकज, प्रो शक्ति, डाॅ सत्यव्रत, प्रो वृजेश कुशवाहा, प्रो आरए सहाय समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें