15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट रामायण मंदिर के निर्माण को पर्यावरण विभाग से मिला क्लीयरेंस

पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर की नींव निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. 3236 भू-गर्भ स्तंभ (पाइल) सौ फीट नीचे तक है.

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर की नींव निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. 3236 भू-गर्भ स्तंभ (पाइल) सौ फीट नीचे तक है. मंदिर के ऊपर के निर्माण का कार्य टाटा इंजी. के सुपरविजन में कराया जा रहा है. इसकी निर्माण एजेंसी संटेक कंपनी है. अबतक मंदिर स्ट्रक्चर खड़ा करने में 300 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. शनिवार को रामायण मंदिर निर्माण कार्य निरीक्षण के उपरांत विराट रामायण मंदिर के सचिव सह पटना हनुमान मंदिर के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि विराट रामायण मंदिर का निर्माण आगामी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. जिसका उद्घाटन 2027 के रामनवमी के दिन करने की प्लानिंग है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण को लेकर पर्यावरण विभाग से अनुमति मिल गयी है. वहीं महाबलीपुरम से 156 चक्का वाले ट्रक पर शिव लिंग लाने के लिए जिला प्रशासन ने चकिया से कैथवलिया तक रास्ते के कमजोर पुल-पुलिया व सड़कों को दुरुस्त करने को ले आश्वस्थ किया है. पूछने पर बताया कि मंदिर निर्माण पर 500 से एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. मंदिर कोष में अगले वर्ष तक खर्च करने के लिए राशि है. जरूरत पड़ने पर सहयोग लिया जायेगा. विश्व का सबसे बड़ा 33 फीट ऊंची शिवलिंग की होगी स्थापना

देश की सबसे ऊंची शिखर वाली विराट रामायण मंदिर होगी. जिसकी ऊंचाई करीब 270 फीट होगा. मंदिर में एक हजार आठ सहस्त्र लिंगम की स्थापना होगी. संसार का सबसे बड़ा शिव लिंग यहां स्थापित होगा. जो महाबलीपुरम से आयेगी. शिव लिंग की ऊंचाई करीब 33 फीट व गोलाई भी 33 फीट होगा.

मंदिर में होंगे 2101 खंभा

मंदिर के मजबूती के लिए श्री कुणाल ने बताया कि 2101 खंभा मंदिर में होंगे. जबकि अयोध्या के मंदिर में 340 खंभा है. मंदिर के एक ही भवन पर 12 शिखर व 22 अगल-अलग मंदिर होंगे. जिसमें सभी देवी व देवता स्थापित किये जायेंगे. कहा कि मंदिर का कार्य बारिश कमजोर होने के कारण दिन व रात 24 घंटे हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें