आसनसोल.
आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने अपने इलाके में डकैती की योजना को नाकाम किया. आसनसोल रेलवे स्टेशन सात नम्बर प्लेटफॉर्म के निकट झांसी रानी मैदान में डकैती की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने छापामारी की और पांच आरोपियों रेलपार बाबू तालाब इलाके के निवासी मोहम्मद जमील मैना (35), रेलपार कुरैशी मोहल्ला का निवासी मोहम्मद बिलाल चौरा (29), रेलपार मक्कू मोहल्ला इलाके का निवासी मोहम्मद सज्जाद उर्फ बड़का राजा (32), रेलपार बांसबेड़ियां इलाके का निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ गिला पप्पू, गुलजार मोहल्ला इलाके का निवासी मोहम्मद मुख्तार उर्फ बोतला को गिरफ्तार किया. इनके पास से घातक हथियार भी पुलिस ने बरामद किया. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला टीओपी में तैनात पुलिस सहायक अवर निरीक्षक शिशिर कुमार घोष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 421/24 के बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. शनिवार को सभी आरोपियों को आसनसोल अदालत में चालान किया गया. जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दिया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सहायक अवर निरीक्षक श्री घोष ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि झांसी रानी मैदान में कुछ लोग जमा हुए है और किसी बड़े कांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी को दी और उनके निर्देश पर अपनी टीम लेकर इलाके में छापेमारी की. इस दौरान सभी भागने लगे. पीछा करके उक्त पांच को पकड़ लिया, इनके अन्य चार-पांच साथी भागने में सफल रहे. इनके पास से भोजाली, रॉड, हेक्सो ब्लेड व अन्य घातक हथियार बरामद हुआ. आरोपियों ने स्वीकार किया कि चर्बी मोहल्ला इलाके के डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने को लेकर यहां जमा हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है