12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर ही समाज का विकास होगा

समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर ही समाज का विकास होगा

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा सह मधेशिया वैश्य महासभा के तत्वावधान में टाउन हॉल के सभागार में बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मनाया गयी. कार्यक्रम में समाज के डॉ अनिल साव, डॉ सुशील गुप्ता व महिला जिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में गढ़वा जिला के अलावे झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के लोगों ने भाग लिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के सभी लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है.जब तक संगठित नही होंगे, समाज का विकास असंभव है. समाज के लोगों को शैक्षणिक व राजनैतिक सहित अन्य के क्षेत्रों में भी बेहतर करने की जरूरत है. उन्होने कहा कि समाज के लाेगों को स्वतंत्र हाेकर व्यवसाय करने की जरूरत है. किसी के दबाव में किसी तरह का कार्य न किया जाये. वक्ताओं ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियां दूर कर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होने कहा कि समाज में दहेज प्रथा, शराब व नशाखोरी जैसी बुराईयां मौजूद हैं. इसे दूर करने की जरूरत है, तभी समाज बेहतर कर सकता है. महिला जिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता ने कहा की आज बड़ी संख्या में समाज के लोगों की मौजूदगी से साबित होता है कि समाज के लोग जागरूक हुए हैं. डॉ अनिल साव ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. शिक्षा के बिना कोई भी समाज बेहतर नही कर सकता है. कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मधेशिया व आशीष गुप्ता ने किया. हुई विभिन्न प्रतियोगिता : इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इनमें कुर्सी रेस, मेंहदी प्रतियोगिता, वैवाहिक परिचय, निबंध प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शामिल है. इसके अलावा मैट्रिक व इंटर के परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया. उपस्थित लोग : मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामदास साहू, पूजा समिति के अध्यक्ष टुन्नू गुप्ता, महिला जिला अंजली गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, डॉ अनिल साव, अनिल हलवाई, विजय गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, मंटू मधेशिया, राजेंद्र प्रसाद, सोनू मधेशिया, अनिल बेदामी, अंतू गुप्ता, कंचन साहू, अनिता दत्त, अविनाश मधेशिया, मनीष गुप्ता, उमेश कश्यप व रविंद्र जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें