11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए सड़क पर उतरे जाफरगंज के लोग

शहर के वार्ड नंबर 32 स्थित जाफरगंज मुहल्ले के लोग शनिवार की सुबह बिजली की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये. मुहल्ले के लोग महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर जहानाबाद-धनगावां पथ को जाम कर दिया जिसके कारण इस पथ से होकर आने जाने वाले वाहनों का परिचालन ठप हो गया.

जहानाबाद. शहर के वार्ड नंबर 32 स्थित जाफरगंज मुहल्ले के लोग शनिवार की सुबह बिजली की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये. मुहल्ले के लोग महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर जहानाबाद-धनगावां पथ को जाम कर दिया जिसके कारण इस पथ से होकर आने जाने वाले वाहनों का परिचालन ठप हो गया. ज्ञात हो कि सुबह 8 बजे के बाद शहर में नो एंट्री लग जाती है जिसके कारण बड़े वाहनों का प्रवेश बंद हो जाता है. ऐसी स्थिति में सुबह 8 बजे के बाद रात 9 बजे तक जहानाबाद से होकर गुजरने वाले सभी बड़े वाहन इसी धनगावां और जहानाबाद पथ से होकर गुजरते हैं. मुहल्ले के लोगों के द्वारा सड़क जाम किये जाने से इस मार्ग पर सभी वाहनों का प्रचलन ठप हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस जाफरगंज पहुंची और लोगों को समझने लगी. दरअसल रात 2:00 से जाफरगंज मुहल्ले में बिजली नहीं थी जिसके कारण सुबह में लोगों के घरों के मोटर नहीं चले और मुहल्ले में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया. मुहल्लेवासियों का आरोप है कि पिछले एक महीने से वार्ड नंबर 32 के लोग लो वोल्टेज से परेशान हैं. इस इलाके का ट्रांसफाॅर्मर खराब है जिसके कारण वोल्टेज हमेशा 140 वोल्ट से काम रहता है जिसके कारण पानी के लिए मोटर चलाने में कठिनाई होती है. जब कभी वोल्टेज हाई होता है, तो मोटर जल जाता है. लो वोल्टेज में मोटर नहीं चल पाता और लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए मुहल्ले के लोगों ने कई बार बिजली विभाग से गुहार लगायी है और इलाके के ट्रांसफार्मर हो तो बदलने की मांग की है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि उनकी मांगों पर आश्वासन तो मिलता है लेकिन एक महीने से ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला जा रहा है और पिछली रात दो बजे से बिजली गुल है. बार-बार फोन करने पर भी मरम्मत नहीं की जा रही है जिसके कारण मुहल्ले के लोग उग्र हो गये और उन लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर दिए जाने से जाफरगंज के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कई स्कूली वाहन भी फंसे रहे. बाद में बिजली विभाग के पदाधिकारी बिजली कर्मी के साथ पहुंचकर बिजली की मरम्मत कराकर आपूर्ति चालू कराया और जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर बदलने का भरोसा दिया. इसके बाद जाम को समाप्त किया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें