19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल जमा नहीं करने पर विभाग ने काटी मिल्कीपुर गांव की बिजली

प्रखंड क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में एनएच 33 को शनिवार को जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि बीते दिन बिजली विभाग द्वारा गांव की सामूहिक रूप से बिजली काट दी गयी थी.

मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में एनएच 33 को शनिवार को जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि बीते दिन बिजली विभाग द्वारा गांव की सामूहिक रूप से बिजली काट दी गयी थी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता द्वारा बिल नहीं भरने के चलते गांव के बिजली काटी गयी थी. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने एनएच 33 को सुबह 7 बजे के करीब सड़क पर बिजली का पोल रखकर जाम कर दिया, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सड़क जाम रहने से गाड़ियों को अतिरिक्त पांच किलोमीटर की यात्रा मोदनगंज गोविंदपुर होते हुए तेल्हाडा से नेशनल हाइवे 33 को पकड़ना पड़ा. वहीं इस घटना की खबर सुनकर घोसी पुलिस मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता को मौके पर बुलाया और ग्रामीणों से वार्ता करायी. वार्ता में ग्रामीणों ने 10 तारीख तक बिल भुगतान करने को कहा, तब तक बिजली चालू करने का कनीय अभियंता से आग्रह किया जिसे कनीय अभियंता ने मान लिया, तब जाकर रोड जाम हटाया गया और राहगिरों ने राहत की सास ली. करीब दोपहर 12 बजे रोड जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें