छपरा. स्कूल जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र से बच्चे की अपहरण की सूचना पुलिस को देने के बाद भी बच्चे की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को साढ़ा ढाला रोड को ओवरब्रिज के पास रस्सी से घेर कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जला कर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश में जुट गये. उसके बाद टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जटही पोखरा निवासी विनोद मांझी का 14 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार 24 अगस्त के दिन स्कूल जाने के क्रम में गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए नगर थाना में आवेदन देते हुए बच्चे को जल्द बरामद करने की बात कही. लेकिन पीड़ित के पिता विनोद मांझी ने जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का सन्देह प्रकट किया था उस व्यक्ति को पूछताछ के बाद नगर थानाध्यक्ष ने छोड़ दिया. जिसके बाद से ही परिजन आक्रोशित थे.
सातवीं कक्षा का छात्र है रिशु : गायब रिशु श्री किशुन प्रसाद मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र है. उसके गायब होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की थी. बाद में पता चला कि वह लापता है. परिजनों में नगर थाना की कार्यशैली को लेकर काफी गुस्सा था. प्रदर्शनकारियों ने बताया की अगर गायब छात्र की शीघ्र बरामदगी नहीं हुई तो दुबारा सड़क जाम किया जायेगा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं परिजनों के द्वारा जिन लोगों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था उनसे भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.एक घंटे तक जाम रही सड़क, आवागमन बाधित
परिजनों के समर्थन में मुहल्ले के सैकड़ों लोग भी मुख्य मार्ग को जाम करने के लिए पहुंच गये थे. लोगों ने काफी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ओवर ब्रिज के पास पूरी तरह से यातायात को बाधित कर दिया गया था. 20 से भी अधिक टायर पूरे सड़क पर जलाये गये थे. कुछ देर के लिए पूरे सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा. चुकी ओवर ब्रिज होकर ही शहर के उत्तरी छोर से सभी गाड़ियां प्रवेश करती हैं. वहीं पटना मुजफ्फरपुर, गड़खा, जलालपुर, बनियापुर आदि क्षेत्रों से भी गाड़ियां इसी रूट से होकर शहर में या बस स्टैंड की ओर आती हैं. ओवर ब्रिज के सटे सांढा बस स्टैंड है. मार्ग अवरूद्ध होने से एक घंटे से अधिक तक जाम की स्थिति बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है