13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी व यूजी लाइब्रेरी साइंस समेत एमएड का परीक्षा कार्यक्रम जारी

पीजी व यूजी लाइब्रेरी साइंस समेत एमएड का परीक्षा कार्यक्रम जारी

भागलपुर . टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने लाइब्रेरी साइंस के बीलिस कोर्स सेमेस्टर-2 (सत्र : 2022-23) और एमलिस सेमेस्टर-2 (2022-23) का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय की गयी. बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म दो से पांच सितंबर तक भर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ छह से नौ सितंबर तक परीक्षा फार्म भरे जायेंगे. परीक्षा का केंद्र पीजी इकोनॉमिक्स है. परीक्षा पहली पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी. बीलिस सेमेस्टर-2 तिथि : पेपर : विषय 12 सितंबर : 201 : मैनेजमेंट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन सेंटर 14 सितंबर : 203 : इंफार्मेशन सोर्स एंड सर्विस 18 सितंबर : 204 : नॉलेज आर्गनाइजेशन-लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन एंड कैटलॉगिंग प्रैक्टिकल 20 सितंबर : 202 : कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रैक्टिकल ———— एमलिस सेमेस्टर-2 तिथि : पेपर : विषय 13 सितंबर : एम 201 : इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन 19 सितंबर : एम 203 : डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम 21 सितंबर : एम 204 : इलेक्टिव सब्जेक्ट (एग्रीकल्चर इंफार्मेशन सिस्टम) 24 सितंबर : एम 202 : इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन (प्रैक्टिकल) ————————- एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा पांच सितंबर से भागलपुर. टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने एमएड सेमेस्टर-1 (सत्र : 2022-24) का परीक्षा कार्यकम शनिवार को जारी हुआ. पांच सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा का केंद्र पीजी कामर्स विभाग है. परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी. इसकी अधिसचूना परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने जारी की. तिथि : पेपर : विषय 5 सितंबर : सीसी-1 : साइकोलॉजी ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट 9 सितंबर : सीसी-2 : हिस्टोरिकल/पॉलिटिकल एंड इकोनॉमिक्स प्रोस्पेक्टिव ऑफ एजुकेशन 11 सितंबर : सीसी-3 : रिलिवेंस ऑफ टीचर्स एजुकेशन इन चेंजिंग टाइम्स 14 सितंबर : सीसी-4 : फंडामेंटल ऑफ एजुकेशन रिसर्च

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें