जयपुर जयपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधित विवाद को लेकर अंचलाधिकारी पुष्पा कुमारी व थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल पांच मामलों पर सुनवाई हुई. जिसमें एक मामले को निष्पादित कर दिया गया. यह मामला बलियास गांव से जुडा था. गांव के रिजु हेंब्रम व मंगल सोरेन के बीच बंटवारा को लेकर मामला चल रहा था. सीओ ने दोनों पक्षों को कागजात के अनुसार बंटवारा करने के बारे में बताया. इस मौके पर जनता दरबार के प्रभारी मुंशी मो सलीम उर्फ गुड्डू सहित दर्जनों रैयत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है