24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय रक्तदान शिविर में 54 यूनिट ब्लड किया गया संग्रह

रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

कटिहार. शहर के जैन अतिथि भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 54 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया. जिसमें लोगों ने अपनी स्वेच्छा से ब्लड डोनेट किये. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मेयर उषा देवी अग्रवाल, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष राकेश खुराना, सचिव विकास घोड़ावत, संयोजक रोहित बेद, एचआईवी विभाग के डीपीएम शोनिक प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर का उद्घाटन के उपरांत सदर अस्पताल ब्लड बैंक कर्मियों द्वारा डोनेशन कैंप में ब्लड संग्रह किये. दो दिवस इस ब्लड कैंप में शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन चले. इस शिविर में 54 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया. मौके पर मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा रक्तदान करना भी है. आपके रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है. मेयर ने तेरापंथ युवक परिषद के इस कार्य की काफी सराहना की. मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश खुराना ने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद का हमेशा सेवा भाव के लिए तत्पर रहते हैं. अध्यक्ष राकेश ने कहा कि दो दिवसीय इस कैंप में 54 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया है. ब्लड डोनेट के उपरांत ब्लड डोनेट किये गये. रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद विमल सिंह बेगानी, राजेश पटवारी, उपाध्यक्ष विकास भंसाली, संदीप दुगड़, श्रेयांश खटेड, रोहित बैद, मनीष नाहटा, पवन छाजेड़, वीरेंद्र संचेती, अमित पटावरी, अरविन्द बुच्चा, जयसिंह बेंगानी, राजीव बैद, शुभम भंसालि, राहुल सुराणा, सौरभ कुण्डलिया, सौरव पटवा, पवन छाजेड़, विक्रम छाजेर, तेरापंथ महिला मंडल, अध्यक्ष शायर संचेती, उपाशिका, संगीता पटवारी तथा बल्ड बैंक के परवेज जफर अशरफी, हेमंत कुमार, रेशमा प्रवीण, रवि शंकर झा एवं प्रभाकर लाल दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें