28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि सर्वेक्षण को लेकर ग्राम सभा का किया गया आयोजन

भूमि सर्वेक्षण को लेकर ग्राम सभा का किया गया आयोजन

हसनगंज . प्रखंड के कालसर पंचायत के वार्ड संख्या दो महनोर गांव हवामहल प्रांगण में भूमि विवाद व उससे उत्पन्न होने वाले अपराधों को समाप्त करने तथा भूमि संबंधित कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में सभी रैयतों व हितधारकों को सर्वेक्षण से संबंधित विशेष जानकारी मुहैया करायी गयी. सर्वेयर अमीन रितेश कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण के कार्य हो जाने से भूमि विवाद जैसे मामले का समाधान होगा. साथ ही कहा विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का मुख्य उद्देश्य आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से डिजिटलाइज्ड ऑनलाइन अधिकार, अभिलेखों व मानचित्रों का संधारण, संरक्षण व अपडेशन की प्रक्रिया की निरंतरता को बनाये रखना है. इसके बाद बंदोबस्त प्रक्रिया अंतर्गत भूमि की प्रकृति व उपयोग के अनुसार रैयतवार लगान निर्धारण करना है. इस सर्वेक्षण व बंदोबस्ती से भूमि विवाद की समस्या समाप्त हो जायेगी. शिविर में भू-धारियों को जमाबंदी संख्या का ब्यौरा, मालगुजारी रसीद की कापी, खतियान का नकल, दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेज का ब्यौरा व आधार कार्ड की कॉपी देना होगा. मौके पर मुखिया सागर यादव ने मौजूद ग्रामीणों को जागरूक किया कि समय रहते सभी अपना-अपना कागजातों की प्रक्रिया पूरी कर लें. सभी फार्म उपलब्ध है. इससे संबंधित दस्तावेज तैयार कर लें. इस अवसर पर ग्राम सभा में विनीत कुमार, अशोक यादव, उपमुखिया दशरथ कुमार सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें