12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता में जिले के 100 बच्चे ले रहे हैं भाग

कटिहार. कटिहार जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में अंडर 13 वर्ग के लिए राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. तीन दिवसीय इस शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया. उल्लेखनीय है कि कटिहार में इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पिछले कई महीनों से कटिहार जिला शतरंज संघ प्रयासरत था. आयोजन में संघ के प्रेसिडेंट प्रत्यूष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट व शिशु रोग विशेषज्ञ, बच्चा अस्पताल डॉ कुमार शंभू नाथ संघ के अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए थे. कटिहार को दूसरी बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. प्रतियोगिता में जज के रूप में चीफ ऑडिटर नंदकिशोर एवं डिप्टी चीफ ऑडिटर एसएम इकबाल आलम मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 100 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे है. संघ के उपाध्यक्ष डॉ कुमार शंभू नाथ ने बताया कि अमेरिका के अभिमन्यु मिश्र जो की भारतीय मूल के है. उसने सबसे कम उम्र में ग्रैंड मास्टर का खिताब महज 14 साल सात महीने की उम्र में अपने नाम किया है. यह एक प्रेरणा देने वाला उदाहरण है और इन्हीं बच्चों में कल कोई इन ऊंचाइयों को छुए तो इस क्षेत्र के लिए बड़ी गर्व और सम्मान की बात होगी. उन्होंने कहा कि शतरंज की शुरुआत भी भारत से ही फ्रांस, ईरान, यूरोप होते हुए पूरे विश्व में फैला है. आयोजन को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के नेशनल असिस्टेंट सेक्रेटरी विकास खंडेलिया, दीपक तंबाखुवाला, अमित सुरेखा, संजीव सुरेखा, रविंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें