25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को दी गई डायरिया से बचाव की जानकारी

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गाना गाकर बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया उत्साहित

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गाना गाकर बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया उत्साहित

परबत्ता. वैसा पंचायत के मध्य विद्यालय बिठला में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चेतना सत्र से लेकर अंतिम घंटी तक बस्ता रहित शनिवार का बच्चों ने लुत्फ उठाया. चेतना सत्र में बच्चों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी गाना गाकर बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित किया. आठवां क्लास में शिक्षिका गीतांजलि द्वारा बरसात को देखते हुए डायरिया से बचाव की जानकारी मॉक ड्रिल द्वारा दी गई. क्लास 7 में शिक्षक सज्जन कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन प्रभावी बनाने के लिए बच्चों ने कचरा निष्पादन की जानकारी दी. क्लास तीन एवं पांच में शिक्षिका उषा द्वारा साफ सफाई पर मॉक ड्रिल के जरिए प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया. जिसमें कोमल कुमारी, ज्योति कुमारी, साक्षी कुमारी ने भाग लिया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आशुतोष कुमार, मो. रियाजुद्दीन, सज्जन कुमार, कपिलदेव प्रसाद चौरसिया, गीतांजलि कुमारी नंदनी, रानी सितारा खातून, उषा कुमारी, सिंधु कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें