22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

श्री विद्यार्थी ने बताया कि मंत्री द्वारा समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया गया.

खगड़िया. सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को परिसदन में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमेन डॉ. अखिलेश कुमार विद्यार्थी ने किसानों के हित में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमेन श्री विद्यार्थी ने सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार को खरीफ मौसम वर्ष 2013 के फसल बीमा से संबंधित वास्तविक स्थित से अवगत कराया. उन्होंने दिए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2013 से खरीफ बीमा क्षतिपूर्ति का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. जबकि फसल बीमा कंपनी द्वारा उच्च न्यायालय में सहकारिता विभाग के विरुद्ध वाद दायर किया है. बताया जाता है कि खगड़िया जिला में फसल बीमा करने के लिए एमएनएआईएस योजना से तहत सहकारिता विभाग द्वारा आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी को आवंटित किया गया था. उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले के किसानों का बीमा सरकार द्वारा निर्देशित एमएमएआईएस योजना से संबंधित है. इससे स्पष्ट होता है कि जिले के खरीफ 2013 मौसम के तहत फसल बीमा संबंधित मामला हाईकोर्ट के अधीन नहीं है. उन्होंने मांग की कि राज्यांश की राशि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा कंपनी को उपलब्ध कराया जाए. जिससे बीमा कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि जिले के किसानों को मिल सके. उन्होंने मंत्री को पहल करने का अनुरोध किया. डॉ विद्यार्थी ने मंत्री को दिए ज्ञापन में एसएफसी द्वारा विपणन वर्ष 2023-2024 में धान की खरीदारी मद में सीएमआर आपूर्ति की राशि भुगतान चार महीने विलंब से पैक्सों को किया गया. उन्होंने कहा कि विलंब होने पर अतिरिक्त ब्याज के समतुल्य अनुदान दिया जाय. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पुनः लागू किया जाय. मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, डायरेक्टर रविन्द्र कुमार यादव, भागीरथी पासवान, राजेश कुमार सिंह, अलौली व्यापार मंडल प्रतिनिधि सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे. श्री विद्यार्थी ने बताया कि मंत्री द्वारा समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें