21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो.मृगेंद्र बने एमएस कॉलेज के प्राचार्य

मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ अरुण कुमार ने अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात अपना पदभार स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो.(डॉ) मृगेंद्र कुमार को सौंप दिया.

मोतिहारी.मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ अरुण कुमार ने अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात अपना पदभार स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो.(डॉ) मृगेंद्र कुमार को सौंप दिया. इस तरह प्रो.(डॉ) मृगेंद्र कुमार अब एमएस काॅलेज के नये प्राचार्य के रूप में कार्य करेंगे. बता दें कि डॉ अरुण कुमार ने दिनांक 06 नवंबर 1996 को प्राध्यापक के रूप में अपना योगदान स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में दिया था. दिनांक 01 मार्च 2021 को उन्होंने प्राचार्य के पद पर अपना योगदान किया था. इनके कार्यकाल में परीक्षाओं में अपेक्षित सुधार हुआ और प्रवेश का कार्य स्वच्छ ढंग से चला. बॉटनी विभाग में इंटीग्रेटेड लैबोरेट्री का निर्माण हुआ. पावर ग्रिड के द्वारा ही लगभग तीन करोड़ की लागत से बॉयज कॉमन रूम और वाचनालय का निर्माण कार्य जारी है. इधर नये प्राचार्य प्रोफेसर मृगेंद्र कुमार हिंदी भाषा के आधिकारिक विद्वान हैं. जहां अरुण कुमार की उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संपन्न हुई. वहीं प्रोफेसर मृगेंद्र कुमार की उच्च शिक्षा प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से संपन्न हुई है. मृगेंद्र कुमार एक साथ ही समर्पित शिक्षक,प्रशासनिक दक्षता और कौशल से लबरेज व्यक्तित्व हैं. आज पदग्रहण के अवसर पर इन्हें दायित्व सौंपते हुए निवर्तमान प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि अत्यंत सुयोग्य हाथों में महाविद्यालय की बागडोर सौंपते हुए, मुझे अपार हर्ष और गौरव का अनुभव हो रहा है. प्रोफेसर मृगेंद्र कुमार ने पदग्रहण के उपरांत कहा कि अध्यापन सुचारू रूप से चले और प्रायोगिक कक्षाएं निर्बाध संपन्न कराना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी. महाविद्यालय का विकास करना भी मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर प्रो. एम.एन. हक, प्रो.एकबाल हुसैन, डॉ. मयंक कपिला, डॉ. अजय कुमार, प्रो.अमरजीत कुमार चौबे, लेफ्टिनेंट नरेंद्र सिंह, डॉ. अमित कुमार, डाॅ विदुषी दीक्षित, डा. गौरव भारती, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील महाराज सहित भारी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें