10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला के उत्थान के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार प्रयासरत- मंत्री

रामकृष्ण विद्यापीठ स्कूल व स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दिल्ली मोड़ में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद का दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ.

सदर. रामकृष्ण विद्यापीठ स्कूल व स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दिल्ली मोड़ में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद का दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री हरि सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, विधायक संजय सरावगी, प्रो. विनय कुमार चौधरी, मुरारी मोहन झा, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप चौधरी, स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज व रामकृष्ण विद्यापीठ स्कूल के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ श्याम नारायण कुमर, अंतरराष्ट्रीय मैथिली अकादमी के संस्थापक डॉ धनाकर ठाकुर शामिल हुए. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. समारोह में मिथिला क्षेत्र के कई अन्य सांस्कृतिक संगठन भी शामिल हुए. पहले दिन मिथिला के विकास के लिए मुद्दों पर चर्चा हुई. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मिथिला के विकास में इस संस्था की अहम भूमिका है. कहा कि प्रदेश एवं केंद्र की सरकार मिथिला के उत्थान के लिए प्रयासरत है.

मिथिला के विकास में हवाई अड्डा दे रहा महत्वपूर्ण योगदान

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला व मैथिली के उत्थान के लिए केंद्र सरकार ने बहुत सारी योजना चला रखी है. दरभंगा एयरपोर्ट विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है. एम्स बनने वाला है. मखाना को जीआइ टैग दिया गया है. राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने मिथिला के विकास में सभी को योगदान देने को कहा.

वह दिन दूर नहीं जब होगा मिथिला राज्य का गठन

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मिथिला के विकास को लेकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार संवेदनशील है. कहा कि जिस तरह मिथिला का विकास हो रहा है, उससे लग रहा कि वह दिन दूर नहीं जब मिथिला राज्य का निर्माण होगा. दरभंगा उसकी राजधानी होगी. बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी ने कहा कि मिथिला के विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार काफी योजनाओ पर कार्य कर रही है. मुरारी मोहन झा ने मिथिला के विकास में सभी से अपनी भूमिका निभाने की अपील की.

डॉ श्याम नारायण कुमर बने परिषद के अध्यक्ष

परिषद के अधिवेशन में सर्वसम्मति से डॉ श्याम नारायण कुमर को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. कहा गया कि डॉ कुमर कई अहम पदों पर रहते हुए काफी सराहनीय काम किए हैं. वे उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक रह चुके हैं. मैथिली अकादमी बिहार के अध्यक्ष व निदेशक भी रह चुके हैं. अभी वे रामकृष्ण विद्यापीठ व स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष हैं. अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चयनित होने के बाद डॉ कुमर ने कहा कि वे मिथिला के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद का लक्ष्य मिथिला क्षेत्र में कुटीर एवं लघु उद्योग की स्थापना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार देना. पुस्तकालय की स्थापना कर युवाओं को मुफ्त किताब मुहैया कराना व आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ प्रोढ़ शिक्षा केंद्र का निर्माण करना लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें