25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च मानवीय गुणों से युक्त होते एनएसएस के स्वयंसेवक

प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में "छात्रों के चरित्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका " विषय पर विचार गोष्ठी हुई.

दरभंगा. मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में “छात्रों के चरित्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका ” विषय पर विचार गोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि सह लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेने से न केवल छात्र- छात्राओं के चरित्र का समुचित विकास होता है, बल्कि उनका तेजी से समाजीकरण होता है. एनएसएस के स्वयंसेवक का चरित्र उच्च मानवीय गुणों से युक्त हो जाता है. वे पहले से अधिक संवेदनशील एवं समाजोपयोगी बन जाते हैं.

एनएसएस से छात्रों के चरित्र का होता समुचित निर्माण- डॉ दिलीप

प्रधानाचार्य डॉ कुमार ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में एनएसएस के कार्यक्रमों से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का नाम रोशन होगा. कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र बहुत सारे मानवीय गुणों को सीखते हैं. इससे उनके चरित्र का समुचित निर्माण होता है. बर्सर डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ चौरसिया के पुनः समन्वयक बनने से विश्वविद्यालय प्रांतीय स्तर पर नाम करेगा. कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस नियमित रूप से कार्यक्रम कर छात्रों के चरित्र का निर्माण करने में सहयोग करेगा. इससे पूर्व डॉ चौरसिया का प्रधानाचार्य ने फूल- माला तथा चादर से स्वागत किया. मौके पर पूर्व समन्वयक डॉ विनोद बैठा, डॉ सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ अमरेंद्र कुमार झा, डॉ गोपीकांत मिश्र, डॉ शकील अहमद, डॉ अरविंद झा, आनंद शंकर, सौरभ सुमन, सन्नू कुमार ठाकुर, रामकुमार राउत तथा कमलेश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें