15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस स्टडी और मॉडल के जरिये दी नवीन संस्कृति और समस्या की जानकारी

बोकारो स्टील प्लांट के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में बिजनेस एक्सीलेंस ने किया आयोजन, विभिन्न विभागों की 55 टीमों ने लिया भाग

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में बिजनेस एक्सीलेंस की ओर से शनिवार को निदेशक प्रभारी क्वालिटी सर्किल ट्रॉफी के लिए केस स्टडी व मॉडल के प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया. इस मेगा इवेंट में पूरे प्लांट के विभिन्न विभागों की 35 क्वालिटी सर्कल टीम, 15 लीन क्वालिटी सर्कल टीम व पांच लीन सेफ्टी सर्किल के रूप में कुल 55 टीमों ने भाग लिया. टीमों ने परियोजनाओं के माध्यम से नवीन संस्कृति व समस्या के बारे में बताया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद थे. अधिशासी निदेशक श्री प्रसाद ने प्रत्येक मॉडल का निरीक्षण किया. सभी टीमों को बहुमूल्य सुझाव दिए. प्रतिभागियों को अधिक से अधिक प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रस्तुतीकरण के समय विभिन्न गुणवत्ता सर्कल टीमों के रंगीन मॉडल भी प्रदर्शित किए गए. कार्यक्रम का समन्वयन बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के वरीय प्रबंधक सागरिका साहू व देवयानी चक्रवर्ती ने किया गया.

सीआरएम-03 विभाग के इंडस्ट्रियल कूलिंग वॉटर के फिल्ट्रेशन प्रणाली का उद्घाटन

बीएसएल के सीआरएम – 03 विभाग के वाटर सप्लाई सिस्टम में इंडस्ट्रियल कूलिंग वॉटर के फिल्ट्रेशन प्रणाली का उद्घाटन शनिवार को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद ने किया. फिल्ट्रेशन प्रणाली के प्रचालन से सीआरएम – 03 विभाग के उपकरणों का बेहतर प्रदर्शन होगा. श्री प्रसाद ने विभाग के हाउस कीपिंग का जायजा लिया. उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक सीआरएम – 03 दीपक राय और उनकी टीम को बधाई भी दी. मौके पर सीआरएम – 03 विभाग के मुख्य महाप्रबंधक दीपक राय, मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार, महाप्रबंधक केके सिंह, उप महाप्रबंधक चंद्रशेखर कुमार, सहायक महाप्रबंधक ललित मोहन व सहायक महाप्रबंधक एके मांझी के साथ विभाग के वरीय अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें