26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो का ब्रेक फेल होने पर तीन यात्री कूदे, महिला की मौत

निरसा-जामताड़ा रोड पर बिरला ढाल के पास हुई घटना, माधरायडीह गांव से ग्रुप लोन लेने गये थे चिरकुंडा, दो यात्री हैं घायल

निरसा-जामताड़ा रोड पर बिरला ढाल के पास हुई घटना, माधरायडीह गांव से ग्रुप लोन लेने गये थे चिरकुंडा, दो यात्री हैं घायल निरसा थाना क्षेत्र के निरसा-जामताड़ा रोड पर बिरला ढाल के समीप शनिवार की शाम एक ऑटो का ब्रेक फेल होने पर उस पर सवार दो महिला व एक पुरुष यात्री गाड़ी से कूद गये. रोड से सिर टकराने से एक महिला घाघरा पंचायत के माधरायडीह की मंगला राय (33) की मौत हो गयी. वहीं दूसरी महिला का इलाज निरसा सीएचसी में चल रहा है जबकि पुरुष यात्री की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया है. इस संबंध में पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है. मामले में समझौते का प्रयास जारी है. थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. कैसे हुई घटना : माधरायडीह गांव से सात महिला, एक बच्चा व दो पुरुष ग्रुप लोन लेने अपने घर से चिरकुंडा गये थे. वहां से टेंपो से लौटने के क्रम में निरसा चौक के पास टेंपो से धुआं निकलने लगा. उस पर सवार यात्रियों ने चालक से टेंपो रोकने को कहा, लेकिन चालक ने कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं है. हम सभी को गांव पहुंचा देंगे. टेंपो चालक भी उसी गांव का रहने वाला है. महिलाओं ने नाश्ता करने के लिए बिजली ऑफिस के पास मिठाई दुकान पर टेंपो रोकने को कहा. इस पर चालक ने टेंपो को रोकने का प्रयास किया, तो उसका ब्रेक फेल हो गया. बिजली ऑफिस रोड पूरा डाउन है. ऑटो का ब्रेक फेल होने की बात सुनते ही दो महिला व पुरुष यात्री गाड़ी से नीचे कूद गये. मंगला का सिर रोड से टकरा गया. लोगों ने उसे निरसा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. तब तक कुछ दूरी जाकर चालक ने टेंपो को नियंत्रित कर लिया. टेंपो पर अन्य जो सवार थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ. सूचना पाकर मृतका के परिजन घर से पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि घटना में किसी का दोष नहीं है. हम लोग गांव में बैठ कर मामले को सुलझा लेंगे. मृतका का पति मजदूरी करता है. एक बेटा व बेटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. टेंपो पर जीमूत तिवारी, उनकी पत्नी, सुलेखा राय, ललिता राय, जिया राम राय सहित अन्य कई सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें