19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : चुटिया के साहू टोला से 550 ग्राम गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

गांजा खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, रांची. चुटिया थाना पुलिस की टीम ने साहू टोला में गांजा खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी कर तीन गांजा बेचनेवालों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में लोअर चुटिया अमर चौक निवासी राज सिंह उर्फ बल्लू (24 वर्ष), साहू टोला निवासी मुन्ना भोक्ता उर्फ सानू (27 वर्ष), महादेव टोली निवासी सोनू लोहरा उर्फ गुयू (23 वर्ष) शामिल हैa. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 550 ग्राम गांजा, मुन्ना के पास से गांजा बेचने से हासिल 8,100 रुपये सहित कुल 9,910 रुपये बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चीलम, गांजा वजन करने में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गांजा पैक करने में प्रयुक्त दो बंडल प्लास्टिक की छोटी पन्नी और दो मोबाइल बरामद किया है. चुटिया थाना में पत्रकारों को सिटी डीएसपी केवी रमण ने बताया कि 30 अगस्त की रात पुलिस को गांजा खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी मोनू लोहरा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में चोरी के केस में जेल जा चुका है. चुटिया थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि मुन्ना अपने घर में और गणेश नर्सिंग होम के आसपास अपने आदमी को खड़ा कर अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री करता है. इसी सूचना पर पहले मुन्ना के घर में छापेमारी की गयी. यहां से पुलिस ने 440 ग्राम गांजा बरामद कर मुन्ना को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने नर्सिंग होम के पास छापेमारी की. यहां दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उनके पास से गांजा और पैसे मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें