22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : मुंबई के कारोबारी के अपहरण मामले में दो गिरफ्तार

जमशेदपुर से हुई गिरफ्तारी, हथियार व सात लाख बरामद

रांची. मुंबई के कारोबारी मेहुल साह का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में जमशेदपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें रांची पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से बिरसानगर के त्रिवेणी अपार्टमेंट से बाबू पिल्लै को गिरफ्तार किया. वहीं इसकी निशानदेही पर टेल्को क्षेत्र से अभिषेक सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अभिषेक सिंह के पास से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त पिस्टल व गोलियां बरामद की है. जबकि आरोपियों के पास से सात लाख रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की गयी है. मामले में एक अन्य आरोपी परसुडीह निवासी इरशाद की पुलिस तलाश कर रही है. इससे पहले इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता व मेहुल की कंपनी में पूर्व में काम करने वाली श्वेतापति के अलावा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. रांची पुलिस इस मामले में रविवार को खुलासा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि व्यवसायी को हनी ट्रैप किया गया था. रांची एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद किडनैपर ने उन्हें जमशेदपुर स्थित स्थित एक फ्लैट में ले जाकर रखा था. वहां पर व्यवसायी का जबरन अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें