रांची. रांची विवि प्रशासन ने अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रोस्टर का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया है. कुलपति के आदेश से रजिस्ट्रार ने शनिवार को पुन: अधिसूचना जारी कर सभी कॉलेजों को इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
अभाविप ने अपनी जीत बताया
इधर विवि द्वारा इंटर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने पर अभाविप ने इसे अपनी जीत बताया है. परिषद के मीडिया संयोजक गुड्डू राय और विवि संयोजक शिवेंद्र सौरभ आदि ने कहा कि विवि के इस निर्णय से ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है. परिषद ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का आभार जताया. वहीं इस सत्र में इंटर में नामांकन शुरू करने पर झारखंड अंगीभूत इंटर महाविद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी मोर्चा ने इसके लिए कुलाधिपति, कुलपति, विवि के अधिकारियों और छात्र संगठनों का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है