Bihar News: मुजफ्फरपुर जिला के बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के लोहरखा में बागमती नदी की उपधारा में नाव पलटने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान लोहरखा के सहदेव राय के 32 वर्षीय पुत्र जितन कुमार के रूप में की गई है. घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, शाम में युवक दो-तीन लोगों के साथ गांव के दूसरे पार से लोहरखा घाट पर नाव से लौट रहा था, तभी नाव पलट गई. उसके साथ पार कर रहे लोग तैर कर नदी से बाहर निकल गए लेकिन जितन तैरना नहीं जानता था, जिस कारण पानी में डूब गया.
Also Read: मोतिहारी में सिर काटकर व्यवसायी की निर्मम हत्या, अपराधियों ने सोए अवस्था में घटना को दिया अंजाम…
स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया बाहर
युवक के डूबने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते हीं लोग घाट की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों के सहयोग से जबतक उसे बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा और अविवाहित था. उसके सबसे बड़े भाई की भी मौत हो चुकी है. बता दें कि मृतक का परिवार करीब एक वर्ष से गांव में रह रहा था. उससे पहले सपरिवार दिल्ली में रहते थे. जितन करीब 10 दिन पहले गांव आया था.
Also Read: खगड़िया में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि लोहरखा घाट पर नदी में डूबने से जीतन कुमार की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.
हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट