प्रतिनिधि, मसौढ़ी मसौढ़ी थाना क्षेत्र की रेवां पंचायत के भजन बिगहा गांव में पुलिस की लापरवाही का एक मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक शहीद परिवार के घर में घुसकर महिलाओं व पुरुषों से बदसलूकी के साथ ही मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर बीते दिनों बिना सत्यापन के गांव के रविकांत सिंह के घर में जा घुसी और उसके मंझले भाई रजनीकांत सिंह उर्फ भीम पर चोरी का आरोप लगा घर में मौजूद लोगों की पिटाई करने लगी. घर के लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस से गिरफ्तारी वारंट दिखाने की अपील की और कहा कि उन्हें गलतफहमी हो गयी है. पुलिस ने उन्हें जब वारंट दिखाया तो उसपर पर जो नाम दर्ज था वह दूसरे गांव गेल्हा बिगहा के रामानुज प्रसाद के पुत्र भीम का था. पुलिस को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो वहां से बैरंग लौट आयी. ग्रामीणों ने इसे लेकर शहीद के परिजनों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस संबंध में रविकांत सिंह ने आरोपी दारोगा अंकित कुमार के खिलाफ वरीय पुलिस अधीक्षक समेत संबंधित विभाग के अन्य कई पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. क्या कहना है थानाध्यक्ष का : थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने पुलिस द्वारा बदसलूकी व मारपीट की बातों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना था कि उस घर में भी भीम नाम का व्यक्ति की गलतफहमी में पुलिस उन्हें वहीं डिटेन कुछ देर के लिए किया. बाद में सत्यापन कराने के बाद पुलिस उन्हें उनके घर व परिवार के समक्ष ही छोड़कर चली आयी. पुलिस न तो उन्हें थाना लायी और न ही थाना में लाकर हाजत में बंद किया. उन्होंने बताया कि 17 दिन पहले मामले को लेकर आज ऐसा करना हमारी समझ से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है