Bangladesh updates: बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है. हिंदुओं का जीना अत्यंत मुश्किल हो गया है. अंतरिम सरकार द्वारा लगातार इसकी निंदा की जा रही है लेकिन कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है. हिंदुओं पर आक्रमण के बाद अब उन्हें सरकारी नौकरियों से इस्तीफा देने पर मजबूर किया जा रहा है. अब तक 50 हिंदू शिक्षकों को मजबूरन इस्तीफा दिलवाया गया है. ढाका विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर ‘डॉक्टर चंद्रनाथ पोद्दार’ ने कहा कि मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया. बता दें कि जिन शिक्षकों ने डर से कैंपस में नहीं आने का फैसला किया है उनके घर तक जाकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें Russia-Ukraine war: यूक्रेनी हमले से दहल उठा रूसी शहर, रातभर में दागे 26 ड्रोन
कैसे हुआ खुलासा
बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई परिषद का एक संगठन ‘बांग्लादेश छात्र परिषद’ ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सरकारी नौकरी से जबरन निकाला जा रहा है. सरकारी बाकरगंज कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला राय की इस्तीफा देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस्तीफा देते वक्त सिर्फ इतना ही लिखा कि ‘मैं इस्तीफा देती हूं’, और उनका इस्तीफा ले लिया गया.
यह भी जानें
बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों के इस्तीफा की पुष्टि करते हुए संजय कुमार मुखर्जी एसोसिएट प्रोफेसर लोक प्रशासन और गवर्नेंस स्टडीज विभाग, काजी नजरूल विश्वविद्यालय बांग्लादेश ने कहा कि – ‘दादा मैं संजय मुखर्जी, एसोसिएट प्रोफेसर, लोक प्रशासन और गवर्नेंस स्टडीज विभाग, नजरूल विश्वविद्यालय बांग्लादेश हूं. मुझे विभाग अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया और इस समय बहुत ही असुरक्षित महसूस कर रहा हूं.’
यह भी देखें