Bihar Crime News: गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के भैसही गांव में दामाद व अन्य लोगों ने मिलकर ससुर की पिटाई कर हत्या कर दी. वहीं, पिता को बचाने पहुंची पत्नी और साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान परमा यादव के रूप में हुई है, जो कोइनी गांव के निवासी थे. घटना शनिवार की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के भैसही कोरड़ गांव के परमा यादव की पुत्री की शादी कोइनी गांव के रामप्रवेश यादव से हुई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. पत्नी छह माह से मायके में रह रही थी.
Also Read: बक्सर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अवैध पिस्टल का होता था निर्माण, सात गिरफ्तार…
अपनी बेटी को लेकर उसके ससुराल आए थे पिता
बता दें कि शनिवार को परमा यादव अपनी पुत्री को लेकर उसके ससुराल कोइनी गांव पहुंचे हुए थे. इसी बीच दामाद रामप्रवेश यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर ससुर की जमकर पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने गये उनके पुत्र तथा पुत्री को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Also Read: मोतिहारी में सिर काटकर व्यवसायी की निर्मम हत्या, अपराधियों ने सोए अवस्था में घटना को दिया अंजाम…
पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट