20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teacher’s Day 2024: सितंबर महीने की 5वीं तारीख को ही क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे? जानें कारण

Teacher's Day 2024: टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर के दिन पूरे भारत में मनाया जाता है. लेकिन, इसे इसी दिन क्यों मनाया जाता है? चलिए जानते हैं विस्तार से.

Teacher’s Day 2024: हर साल सितंबर महीने की 5वीं तारीख को टीचर्स डे पूरे भारत में सभी छात्रों और उनके शिक्षकों द्वारा काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन स्कूलों में एक अलग सा माहौल देखने को मिलता है. पूरे स्कूल और कक्षाओं को काफी अच्छे तरीके से सजाया जाता है. बता दें इस दिन को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभायी थी. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर टीचर्स डे सेलिब्रेट कर सभी छात्र अपने टीचर्स के प्रति सम्मान और आभार को जाहिर करते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको टीचर्स डे से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताने वाले हैं. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं टीचर्स डे?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि हर साल सितंबर महीने की 5वीं तारीख को शिक्षक दिवस या फिर टीचर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. यह खास दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए और समाज के प्रति शिक्षकों का जो योगदान रहा है उसे याद करने का एक खास अवसर है. बता दें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुतनी में 5 सितंबर 1888 को हुआ था.

Also Read: Teacher’s Day 2024: टीचर डे पार्टी में खेल सकते है ये 5 इंटरेस्टिंग गेम्स, खुशी होगी दोगुना, आप भी जानें

Also Read: Teachers Day: स्कूल और कॉलेज में टीचर्स डे पर अनोखा सरप्राइज कैसे प्लान करें?

कैसे हुई टीचर्स डे की शुरुआत?

जिस समय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले राष्ट्रपति बने तो उस समय छात्रों के एक समूह ने उनसे सम्पर्क किया और उनसे यह भी आग्रह किया कि वे सभी 5 सितंबर के दिन उनका जन्मदिन मना सके. छात्रों के इस आग्रह पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने उनसे कहा कि, इस दिन मेरे जन्मदिन को न मनाकर अगर इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए एक सौभाग्य की बात होगी. उसी साल से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा.

Also Read: Teachers’ Day 2024: इन रचनात्मक तरीकों से कहें अपने शिक्षकों को धन्यवाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें