Banka News: बांका में खेसर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेवा निवृत्त प्राचार्य अमर कुमार की अपने पैतृक निवास बनबसा में ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई. उनका शव घर में ही एक बंद कमरे में मिला.मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से उनके शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ गई
तीनो भाई थे शिक्षक
इस घटना की जानकारी किसी परिजन और गांव वालों को नही हो पाई थी. क्योंकि अमर कुमार के परिजन विगत कई माह से भागलपुर में रहते हैं. अमर कुमार अपने तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर थे. अमर सिंह के बड़े भाई शरद चंद जो टीएनबी कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर थे अब वह सेवा निवृत्त हैं. छोटा भाई राजीव मंडल दुमका में शिक्षक पद पर तैनात है.
फोन न रिसीव होने पर हुई शंका
अमर कुमार हार्ट और शुगर जैसी बीमारियों से ग्रसित थे. दो दिन तक परिजनों का फोन न रिसीव होने पर परिजनों ने गांव के लोगों से देखने को कहा. गांव के लोगों ने परिजनों के आदेश पर घर में जाकर देखा तो अमर कुमार घर के एक कमरे में मृत पाए गए. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पत्नी इंदु देवी और परिजनों को सूचना दी. इस खबर को सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. इनके शुभ चिंतकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़ें त्यौहार में दक्षिण भारत आना जाना होगा आसान, धनबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव