14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HMD Barbie Phone: नोकिया के फोन बनानेवाली कंपनी लायी अनोखा फोन, कीमत हैरान कर देगी

HMD Barbie Phone Launch Review: नोकिया फोन की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ने बार्बी फोन लॉन्च किया है. इसका डिजाइन और पैटर्न यूनीक है. कैसे हैं इस फाेन के फीचर्स? आइए जानें-

HMD Barbie Phone Price: नोकिया (Nokia) से अलग पहचान बनाने की जुगत में जुटी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने रेट्रो लुक वाला फ्लिप फोन (Flip Phone) लॉन्च किया है. नाम है HMD Barbie Phone.

एचएमडी ग्लोबल ने मैटल (Mattel) के साथ पार्टनरशिप में यह रेट्रो फ्लिप फोन लॉन्च किया है.

खास बात यह है कि इस फ्लिप फोन से यूजर्स केवल कॉलिंग और टेक्स्टिंग कर पाएंगे. यह फोन दो बैक कवर के साथ आया है, जिसे यूजर्स जब चाहे बदल सकते हैं.

देखने को मिलेंगे क्लासिक डिजाइन एलिमेंट्स

एचएमडी ने अपना नया बार्बी फोन चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया है. यह मॉडर्न ट्विस्ट के साथ क्लासिक डिजाइन एलिमेंट्स की याद दिलाता है. फोन में ऑल-पिंक कलर स्कीम मिली है और इसे बार्बी-थीम वाला पैटर्न दिया गया है.

एचएमडी ने नये फोन में ज्वेलरी बॉक्स से प्रेरित पैकेजिंग, पिंक बैटरी और डिवाइस के साथ बॉक्स किया गया पिंक चार्जर भी मिलता है. कंपनी ने इस फोन को बच्चों के लिए पूरा बार्बी-थीम वाला पैकेज बनाया है.

फ्लिप फोन के साथ एक मिरर भी दिया गया है, जो एक्सटर्नल डिस्प्ले पर लगा है और इसमें बीच-थीम वाला मालीबू स्नेक गेम भी दिया गया है, जो एक नॉस्टाल्जिक फन एलिमेंट ऐड करता है.

HMD Barbie Phone के स्पेसिफेकेशंस कैसे हैं?

फोन में 2.8 इंच QVGA प्राइमरी डिस्प्ले और 1.77 इंच QVGA कवर स्क्रीन मिलती है

फ्लिप डिजाइन फोन की आउटर डिस्प्ले एक मिरर की तरह भी काम करती है

डिवाइस में Unisoc T107 प्रॉसेसर दिया गया है

बार्बी फोन में 64MB रैम व 128MB स्टोरेज दी गई है

स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

फोन में बार्बी थीम UI के साथ S30+​ OS मिलता है

फोन के कीपैड पर अंधेरे में चमकनेवाली बार्बी पिंक शेड, पाम ट्री, हार्ट और फ्लैमिंगो डिजाइन है

फोन ऑन करने पर Hi Barbie की आवाज आती है

डिवाइस में 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है

एचएमडी के नये फोन को पावर देने के लिए 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है

इसकी बैटरी को लेकर 9 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिये गए हैं

फोन के डाइमेंशंस 108.4 x 55.1 x 18.9mm और वजन 123.5 ग्राम है.

HMD Barbie Phone की कीमत और उपलब्धता की बात

एचएमडी बार्बी फोन की कीमत अमेरिका में 129 डॉलर (लगभग 10,821 रुपये) रखी गई है

इस फोन के साथ इन-बॉक्स यूएसबी टाइप-सी चार्जर मिलता है

बार्बी फोन यह फोन 1 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा

डिवाइस की प्री-बु्किंग HMD US की वेबसाइट पर 23 सितंबर से शुरू होगी

भारत में इस हैंडसेट की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी आनी अभी बाकी है.

Nokia फोन बनानेवाली कंपनी ने लॉन्‍च किया 13 हजार रुपये से सस्ता स्‍मार्टफोन HMD Vibe

4000 रुपये से कम में आया नया Nokia 3210 फोन, इसपर UPI और Youtube भी चलेगा

Nokia SuperFan: स्पेन के इस शख्स के पास है 3600 से ज्यादा मोबाइल फोन्स का कलेक्शन, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Nokia की कहानी खत्म! HMD ग्लोबल ने सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया नाम, नये फोन पर मिलेगा यह लोगो

Nokia का यह फोन 25 साल बाद नये अवतार में लौटा, 2MP कैमरा और 32GB तक स्टोरेज के साथ मिलेगा Snake Game

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें