17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime News: अपार्टमेंट के नीचे मिला महिला का शव, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में संपतचक का भोगीपुर के पास एकतापुरम के निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट के छठी मंजिल पर रहने वाली महिला ज्योति देवी का शव रहस्य मयी परिस्थितियों में सुबह-सुबह अपार्टमेंट के नीचे गिरा हुआ मिला.

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में संपतचक का भोगीपुर के पास एकतापुरम के निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट के छठी मंजिल पर रहने वाली महिला ज्योति देवी का शव रहस्य मयी परिस्थितियों में सुबह-सुबह अपार्टमेंट के नीचे गिरा हुआ मिला. महिला के सर में मामूली सा चोट और खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. शव को देख वहां मौजूद गार्ड ने शोर मचाया.कई फ्लेटीयर को फोन लगाया उसके बाद 112 और गोपालपुर थाना पुलिस वहां पहुंच गई.

हत्या की आशंका

महिला की मौत और शव को अपार्टमेंट के नीचे देख लोगों के भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आशंका जाहिर की अगर महिला इतनी ऊंचाई से छठे मंजिल से गिर जाती या उसे कोई धक्का देकर गिरा देता तो शव की स्थिति कुछ और होती. लोगों का मानना है कि महिला की हत्या करके बाद यहां साजिश के तहत गिरा कर रख दिया गया है ताकि लोगों को लगे की महिला की मौत अपार्टमेंट से गिरने से हो गई है.

एफएसएल टीम ने जांच शुरू किया

मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और छानबीन शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर से पहुंचे मृतक के माता-पिता ने उसके पति के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. पुलिस ने फिलहाल मृतक के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक ज्योति देवी के पिता बुधन प्रसाद साहू ने बताया कि वह जब यहां पहुंचे और अपनी बेटी के कमरे में छठे फ्लोर पड़ गए तो कमर में खून पसरा हुआ था.

परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

एफएसएल वाले ज्योति के कमरे में पसरा हुआ खून देखे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी बेटी की दहेज के लिए उसके कमरे में ही हत्या करने के बाद लाश को नीचे लाकर फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके साथ उनकी पत्नी लालमणि देवी और बड़ी बेटी सुमन कुमारी भी पहुंची है.ज्योति दूसरे नंबर पर थी. सबसे बड़ी सुमन के आलावा तीन बेटियां और एक लड़का भी है.

पति ने नशे का आदि है

लोगों ने बताया कि छोटी पहाड़ी पटना के रहने वाले विकास कुमार ओला का चालक है. करीब 10 साल पहले इस अपार्टमेंट में उसने फ्लैट लिया था. 1 साल पहले उसकी शादी मुजफ्फरपुर के गोबरसाईं के रहने वाले बुधन प्रसाद साहू की बेटी ज्योति कुमारी के साथ हुई थी. विकास कुमार नशे का आदी है और बराबर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं पति-पत्नी के बीच झगड़ा दहेज में रकम लाने को लेकर भी होता था.

अपार्टमेंट के गार्ड ने क्या कहा

अपार्टमेंट के गार्ड श्रवण का कहना है की सुबह 5:00 बजे वह घटनास्थल के पास ही बैठा हुआ था लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं था जब वह टॉयलेट चला गया और वापस आया तो वह महिला की लाश पड़ी थी. उसके अलावा यहां कई फ्लेटीयर का भी सुबह-सुबह आना-जाना लगा हुआ था लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा और नहीं बिल्डिंग से गिरने की कोई आवाज सुने. अचानक यहां लाश पड़ा हुआ देखा सबको हैरानी हो रही है.

अपार्टमेंट में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है

गार्ड ने ही लोगों को खबर किया और पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को स्थानीय फ्लैट के लोगों ने बहुत खड़ी खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि यहां बिल्डर के द्वारा निर्माण अधीन कार्य अधूरा छोड़कर फरार हो गया है. फ्लैट में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई गई न सीसी टीवी कैमरा लगाया गया न अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाया गया. यहां गार्ड भी लोग अपने चंदा से करके रखे हुए हैं. अगर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ होता तो इस हत्या के मामले में सब कुछ स्पष्ट नजर आ जाता.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

गोपालपुर थाना अध्यक्ष जावेद अहमद खान ने बताया कि मृतक ज्योति कुमारी की मां ने आवेदन दिया है कि दहेज के लिए उसके बेटी को हत्या कर दिया गया और उसके बाद डेड बॉडी को नीचे लाकर रख दिया ताकि लगे की अपार्टमेंट से गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतका के माता-पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ही उसके दामाद विकास कुमार ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.उन्होंने बताया कि पुलिस भी प्रथम दृष्टि में इस मामले में हत्या का मामला मानकर ही छानबीन कर रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से मामला स्पष्ट हो पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें