Teachers’ Day 2024: पूरे भारत में हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का त्योहार मनाया जाएगा. शिक्षक दिवस को अपने शिक्षकों के लिए खास बनाने के लिए हर स्कूल और कॉलेज में इस दिन की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं, कहीं बच्चे अपने शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करने के लिए भाषण और कविताओं की रचना कर रहें हैं, तो वहीं कई जगहों पर शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में को कैसे खास बनाया जाएगा इस बारे में विचार किया जा रहा है. शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को खास बनाने के लिए बच्चे कार्यक्रम स्थल और क्लासरूम की साज-सज्जा पर विशेष ध्यान देते हैं और रंगोली का भी निर्माण करते हैं. अगर आप भी इस शिक्षक दिवस पर रंगोली बनाने के सोच रहे हैं, लेकिन आपको कोई अच्छा डिजाइन नहीं सूझ रहा है, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए कई ऐसे डिजाइन दिए गए हैं, जो इस शिक्षक दिवस पर आप कार्यक्रम स्थलों या फिर अपने क्लास रूम में बना सकते हैं.
फूलों से बनाएं रंगोली
इस शिक्षक दिवस पर आप फूलों से रंगोली बना सकते हैं. फूलों से बनने वाली रंगोली बनाने में आसान होती है और देखने में भी बहुत सुंदर लगती हैं. आप उपलब्ध जगह के अनुसार इस रंगोली के आकार को बढ़ा या घटा सकते हैं. फूलों से बनने वाली रंगोली शिक्षक दिवस जैसे कार्यक्रमों में बहुत अच्छी लगती हैं.
Also Read: Personality Test: आपको भी अकेले रहना है पसंद, तो जानिए यह स्वभाव अपने बारे में क्या बतलाता है
Also Read: Chanakya Niti: सुखी जीवन पाने के लिए बार-बार इन चीजों पर करना चाहिए गौर
Also Read: Personality Test: जानिए मीठा खाने के प्रति आपका प्रेम आपके व्यक्तिव के बारे में क्या बतलाता है
मोर डिजाइन की रंगोली
इस शिक्षक दिवस आप चाहें तो कार्यक्रम स्थलों और अपने क्लास रूम में मोर डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं. मोर डिजाइन की रंगोली देखने में काफी मनमोहक लगती हैं, इसलिए यह आपके शिक्षकों को बहुत पसंद आएगी.
यूनिक रंगोली
अगर आप इस शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं, तो ऐसे रंगोली डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं, जो देखने में फ्रेश और एकदम यूनीक हो. आप चाहे तो इसमें अपना एक अलग टच भी दे सकते हैं. आप रंगों का इस्तेमाल करके रंगोली के बगल में शुक्रिया शिक्षक का एक छोटा संदेश भी लिख सकते हैं.
Also read: Teachers’ Day 2024: इन रचनात्मक तरीकों से कहें अपने शिक्षकों को धन्यवाद