11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

September 2024 Ott and Theatre Releases:सितम्बर में ओटीटी से लेकर थिएटर में खूब होगा मनोरंजन

सितम्बर के इस महीने में वेब सीरीज और फिल्मों में ये हैं खास नाम,जिन्हे मिस नहीं किया जाना चाहिए.

september 2024 ott and theatre releases:सितम्बर का महीना दस्तक दे चुका है. इस महीने में भी दर्शकों को खूब सारा मनोरंजन मिलने वाला है.वेब सीरीज से लेकर फिल्मों की इस भीड़ में इस महीने क्या है खास.आइये जानते हैं क्या कुछ है खास

तनाव 2 फौदा का है हिंदी एडाप्टेशन 

तनाव इजरायली शो फौदा का हिंदी एडाप्टेशन है.जिसमें कश्मीर के तनाव कहानी का आधार है.आगामी 6 सितम्बर को इसका दूसरा भाग सोनी लिव पर स्ट्रीम करने जा रहा है.मानव विज अभिनीत इस सीरीज में अरबाज खान,शशांक अरोरा.गौरव अरोरा भी अहम् भूमिका में दिखेंगे.इस बार आंतक के साथ – साथ इंसानी रिश्तों के उधेड़बुन में भी यह सीरीज झांकेगी.इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी ई.निवास ने ली है.यह सीरीज सोनी लिव पर दस्तक देगी.

जासूसी डिपार्टमेंटस के अलग ही पहलू से रूबरू करवाती है बर्लिन  

1990 के दशक की नई दिल्ली के राजनीतिक माहौल पर आधारित बर्लिन हमें एक ऐसी दुनिया में ले जाती है,जो भारतीय दर्शकों के लिए स्पाई थ्रिलर जॉनर को फिर से परिभाषित करती है.इस फिल्म में इश्वाक, अपारशक्ति,राहुल बोस, कबीर बेदी की अहम् भूमिका होगी.फिल्म का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है.यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी 5 पर स्ट्रीम करेगी.

अनन्या पांडे डेब्यू करेंगी वेब सीरीज कॉल मी बे

धर्माटिक प्रोडक्शन की इस सीरीज से अभिनेत्री अनन्या पांडे वेब सीरीज में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.बे कहानी बेला (अनन्या पांडे)की है, जो सुपर रिच फैमिली से है, लेकिन किसी कारण से परिवार ने उन्हें अलग कर दिया.अरबपति से वह मिडिल क्लास एक दिन में बन जाती है.उसकी जिंदगी अलग ही चुनौतियों से रूबरू करवाती है. वह नयी जिंदगी की शुरुआत के लिए मुंबई चली जाती है.वह पत्रकार की नौकरी करती है.यह सब उसकी जिंदगी में क्या बदलाव लेकर आता है. इसी कहानी को कॉमेडी के अंदाज में सीरीज में दिखाया गया है.इस सीरीज के निर्देशक कॉलिन डी कुन्हा ने किया है.यह सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

विक्रांत मेस्सी की सेक्टर 36

विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 13 सितम्बर को ओटीटी चैनल पर स्ट्रीम करेगी.इस क्राइम थ्रिलर की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.सेक्टर 36 यानी एक झुग्गी बस्ती से बच्चों के लापता होने की कहानी है.जिसके बाद एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक सीरियल किलर के बीच कहानी का फोकस शिफ्ट हो जाता है.जो अपराध के साथ -साथ सामाजिक असमानता के संवेदनशील मुद्दे को भी छूती है.फिल्म में विक्रांत के साथ दीपक डोब्रियाल की अहम भूमिका है.फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है.नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म आएगी.

थिएटर में कंगना और करीना का दिखेगा दम
सितम्बर के महीने में थिएटर में रिलीज होनेवाली बॉलीवुड फिल्मों पर नजर डालें,तो बाजी कंगना रनौत और करीना कपूर खान के नाम रहने वाली है.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म इमरजेंसी में कंगना शीर्षक भूमिका में दिखेंगी.यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.इस फिल्म की वह निर्देशिका और निर्मात्री भी हैं.कंगना की इस फिल्म के अलावा करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर का भी दर्शकों को इन्तजार है.13 सितम्बर को रिलीज हो रही इस फिल्म में करीना कपूर खान एक अलग अंदाज में दिखेंगी.फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है.

साउथ की भी बड़ी है दावेदारी
सितम्बर के महीने में साउथ की भी अहम दावेदारी थिएटर में देखने को मिलने वाली है. आगामी ६ सितम्बर को चियान विक्रम और पार्वती की पैन इंडिया फिल्म तंगलान सिनेमाघरों में दस्तक देगी.कोलार गोल्ड फील्ड के अंग्रेजों के द्वारा शोषण की यह असल घटना से कहानी है. इस फिल्म के निर्देशक पी रंजीत है. सितम्बर के महीने की 27 तारीख को जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की बहु प्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म देवारा भी रिलीज होगी.इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है. यह फिल्म दो भाग में रिलीज होगी.यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से लबरेज रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें