पूर्णिया. वरीय नागरिक समिति पूर्णिया प्रमंडल के कोशी कॉलोनी स्थित कार्यालय में समिति के अध्यक्ष केशव कुमार गिरि की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर कई गाड़ियों के ठहराव, वाशिंग पिट, गिट्टी को अन्यत्र स्थानांतरण करने की सांसद पप्पू यादव की मांग का सभी सदस्यों ने स्वागत किया और एक स्वर से उन्हें साधुवाद दिया. मौके पर अध्यक्ष ने बताया की वर्तमान में कोर्ट स्टेशन पर यात्रियों के लिए जो सुविधा बहाल है, वह वरीय नागरिक समिति की वर्ष 2016 से धरना प्रदर्शन, डीआरएम से मिलने पर प्राप्त है. सांसद पप्पू यादव द्वारा कोर्ट स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस, गरीब रथ के परिचालन शुरू करने, हाटे बजारे ट्रेन को प्रतिदिन चलाने, कोर्ट स्टेशन पर ठहराव व इस क्षेत्र के रेल परिचालन के जोरदार मांग रखने पर धन्यवाद और साधुवाद दिया. इस मौके पर समिति के भोला प्रसाद यादव, अजीत लाल, राजेन्द्र पंडित, नित्यानंद यादव, दिनेश पूर्वे, राघव साह, अरुण कुमार यादव, उपेन्द्र पासवान, शंकर मेहता,कपिल देव गुप्ता, जगदीश केशरी आदि सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है