पतरघट. सांसद दिनेशचंद्र यादव से रविवार को उनके आवास पर पूर्व जिप सदस्य इंद्रभूषण सिंह इंदू, सत्यनारायण सिंह, अजय आनंद, रतन कुमार सिंह सहित अन्य नेताओं ने मुलाकात की. नेताओं ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पस्तपार के प्रांगण में संस्थापक भूमि दाता सह स्वतंत्रता सेनानी पस्तपार निवासी अंबिका प्रसाद सिंह की पुत्री व प्रख्यात चिकित्सक स्व. डॉ अर्जुन प्रसाद सिंह की बहन स्व. तारा देवी सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह एवं बृहत्तर धबौली में सांसद दिनेशचंद्र यादव के नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होने के संबंध में उनसे बातचीत कर शामिल होने का आग्रह किया. इस दौरान सांसद दिनेशचंद्र यादव ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पस्तपार के जमीन दाता व संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी स्व तारा देवी सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए स्वीकृति भी दी. पूर्व जिप सदस्य इंद्रभूषण सिंह इंदू ने बताया कि प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा अनावरण समारोह में एनडीए गठबंधन के कई प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल होंगे. जिसकी सफलता के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है