21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 पेटी कोडिनयुक्त नशीली सिरप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

35 पेटी कोडिनयुक्त नशीली सिरप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई पतरघट. पस्तपार पुलिस ने शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 106 स्थित थाना गेट के सामने एक पिक अप वैन ऑटो से भारी मात्रा में लगभग 35 पेटी यानी कुल 3500 पीस कोडिनयुक्त नशीली सिरप के साथ दो तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर पिकअप वैन को जप्त कर लिया. थाना अध्यक्ष पस्तपार पंकज यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा जिला अंतर्गत अरार थाना क्षेत्र की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ऑटो नंबर बीआर 11 जीडी 6536 से भारी मात्रा में अवैध कोरेक्स लेकर पस्तपार बाजार की तरफ तस्कर जा रहा है. उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में पुअनि जितेंद्र कुमार सहित पुलिस बल के सहयोग से थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि िइसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ऑटो पुलिस द्वारा किए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को देख कुछ दूरी पर रोक दिया तथा वापस विपरीत दिशा की तरफ भाग निकलने का हरसंभव प्रयास किया. जिसे पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर पकड़ लिया एवं तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा की गयी तलाशी 3500 पीस जिसकी कुल मात्रा 350 लीटर बरामद किया तथा मौके से पुलिस ने पिकअप वैन पर सवार दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर पूर्णिया जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र स्थित गुलाबबाग बस्ती स्थित वार्ड 35 के निवासी पिकअप चालक मो आशिक पिता मो सलीम एवं संतोष रजक पिता घोल्टू रजक बताया जा रहा है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध कोडिनयुक्त नशीली विसकप सिरप बरामदगी के मामले में पिकअप वैन को पुलिस द्वारा जब्त कर गिरफ्तार चालक तथा तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें