19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बोले न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई- जस्टिस SB सिन्हा ने निभाई कानून के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका

जस्टिस गवई ने "केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य" मामले को संविधान के विकास में अहम बताते हुए मौलिक अधिकारों की रक्षा के महत्व पर जोर दिया.

रांची : रांची के राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (NUSRL) ने रविवार को जस्टिस एसबी सिन्हा की स्मृति में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य” था. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

दीप प्रज्वलन के साथ की गई कार्यक्रम की शुरूआत

कार्यक्रम की शुरुआत में झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय ने जस्टिस एसबी सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ इसकी शुरुआत की गई. कुलपति डॉ. अशोक आर पाटिल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समारोह जस्टिस एसबी सिन्हा के योगदान को याद करने का अवसर बताया.

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने जस्टिस एसबी सिन्हा के योगदान को बताया

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने अपने व्याख्यान में जस्टिस एसबी सिन्हा के न्यायिक योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि जस्टिस सिन्हा ने कानून के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके फैसले 2000 से 2009 तक के लॉ जर्नल्स में प्रमुख स्थान पर थे. न्यायमूर्ति गवई ने जस्टिस सिन्हा की कार्यशैली की तारीफ की, उन्हें अत्यंत मेहनती और समर्पित बताते हुए कहा कि वे कई स्टेनोग्राफरों से काम लेते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिखवाते थे और सेवानिवृत्ति के बाद भी सक्रिय रहे.

जस्टिस गवई ने मौलिक अधिकारों की रक्षा पर दिया जोर

जस्टिस गवई ने “केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य” मामले को संविधान के विकास में अहम बताते हुए मौलिक अधिकारों की रक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने संविधान की मूल संरचना में किसी भी परिवर्तन की असंभवता पर भी प्रकाश डाला. इसके अलावा, इंदिरा गांधी और मेनका गांधी मामलों में न्यायिक फैसलों का उल्लेख किया, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और विदेश यात्रा के संवैधानिक अधिकार को स्थापित करते हैं.

न्यायमूर्ति गवई ने बताया मौलिक अधिकारों को संविधान की आत्मा

न्यायमूर्ति गवई ने मौलिक अधिकारों को संविधान की आत्मा बताते हुए कहा कि ये अधिकार सम्मानपूर्ण जीवन जीने और सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु, जल और बेहतर पर्यावरण की आवश्यकता और सामाजिक-आर्थिक विकास का महत्व भी बताया. कार्यक्रम के दौरान, न्यायमूर्ति गवई ने जस्टिस एसबी सिन्हा के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया और उन्हें एक आदर्श व्यक्तित्व बताया, जो हमेशा जूनियर जजों की मदद करते थे और निरंतर सीखने की प्रेरणा देते थे.

अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. जीसु केतन ने किया कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. जीसु केतन पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. उन्होंने इस आयोजन को गौरवपूर्ण बताते हुए सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, विशेषकर न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने जस्टिस एसबी सिन्हा के न्यायिक योगदान और उनके व्यक्तित्व को याद करने का एक सार्थक प्रयास किया गया. इससे भारतीय संविधान, मौलिक अधिकारों और न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया. यह कार्यक्रम छात्रों, कानूनी पेशेवरों और आम जनता को भारतीय न्यायिक प्रणाली की समृद्ध परंपरा और उसके महत्व को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है.

Also Read: रांची के इस गांव में डायरिया का कहर, एक दर्जन लोग हुए बीमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें