Bihar News: नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे के दौरान मां- बेटा बेटा समेत छह लोगों की मौत पानी भरे आहर, नदी व तालाब में डूबने से हो गयी. यह घटनाएं खुदागंज, दीपनगर, सरमेरा, नूरसराय एवं दीपनगर थाना क्षेत्र में हुई. संबंधित थानों की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया है जिसके बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
आहर में डूबती मां को बचाने में बेटे की भी मौत
पहली घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में हुई, जहां गांव के कुरतीया अहरा में बर्तन धोने के दौरान एक महिला डूबने लगी उसे बचाने गया पुत्र भी गहरे पानी में चला गया जिससे डूबकर दोनों मां – बेटे की मौत हो गई . मृतका सत्येंद्र प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और पुत्र संतोष कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही खोदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण घटनास्थल पर पहुंचे और मृत मां बेटे के शव को अपने में कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के सबंध मे थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि खोदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद की पत्नी रीता देवी गांव के बगल मे ही कुर्थीया खंधा के पास आहर मे बर्तन धो रही थी. लेकिन इसी दौरान रीता देवी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में वह गिर गई और डूबने लगी. मां को डूबता देख बेटा संतोष मां को बचाने के लिए पानी भरे आहर में कूद गया. लेकिन पानी ज्यादा रहने एवं गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी मे डूबने से दोनों मां – बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
नूरसराय में दो लोगों की डूबने से मौत
दूसरी घटना में नूरसराय प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों में अलग अलग स्थानों पर पानी में डूबने से दो लोग की मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के परमानंद बिगहा निवासी 31 वर्षीय नवीन कुमार शनिवार की शाम साहसी नदी में भैंस धोने के क्रम में पानी में डूब गया. वहीं बकरी चराने के क्रम में दरुआरा गांव के 67 वर्षीय कामेश्वर मांझी की मौत पानी में डूबने से हो गयी. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विधि समत अग्रिम करवाई की गयी है.
गोइठवा नदी में मिला युवक का शव
तीसरी घटना में दीपनगर थाना इलाके के महानंदपुर गांव के गोइठवा नदी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. हालांकि अब तक इस युवक के शव की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए सुरक्षित बिहारशरीफ अस्पताल में रखे हुए है.
इसे भी पढ़ें: Pitru Paksh Mela Special Train: गया के लिए चलाई जाएगी मेला स्पेशल ट्रेन, छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी
बधार में देखने गया था पानी, डूबकर हो गई मौत
चौथी घटना में सरमेरा थाना के वंशीबिगहा गांव के उत्तर तरवन्ना कंधा बधार स्थित पानी भरे तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक इसी गांव के राजकमल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र कमलकांत कुमार है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि युवक बधार में पानी का बहाव देखने के लिए घर से निकला था, जहां तालाब के किनारे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई
इस वीडियो को भी देखें: नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता -तेजस्वी