21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज का हुआ आयोजन, सवालों ने किया परेशान

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को दो केंद्रों पर कक्षा 6 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को दो केंद्रों पर कक्षा 6 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले से कुल 2038 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से दोनों केंद्रों को मिलाकर कुल 734 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए. दो पालियों में परीक्षा ली गयी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुइ. प्रथम पाली में कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 10:30 से 11:30 और द्वितीय पाली में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा हुइ. जूता-मोजा पहनकर आने वाले छात्रों को केंद्र के बाहर जूता खोलवा लिया गया. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर कठिन था.

कुल 1253 छात्रों का चयन किया जाएगा

टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज-2023 के संयोजक सह विभागाध्यक्ष गणित विभाग कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित की फोबिया को दूर करना, पुरस्कृत करना व प्रशिक्षण दिया जाना है. इसमें कुल 1253 छात्रों का चयन किया जाएगा.

Also Read: पोते ने दादा की करवाई हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान

चयनित स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण

चयनित छात्रों को पुरस्कार के साथ आगे बेहतर करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.केसी सिंहा ने बताया कि चयनित स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षा विभाग से सहयोग लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें