बैसा. प्रखंड के सभी पंचायतों में नल-जल योजना पूरी तरह से फ्लॉप दिख रही है. प्रखंड के अधिकांश वार्ड में नल जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ है.कहीं जल मीनार बना दिया गया है तो कहीं लाभुकों के घर तक नल का कनेक्शन नहीं पहुंचा है. स्कूलों में भी नल – जल योजना की सप्लाई बंद है. बोरिंग होने व जलमीनार बनने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. खपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में लगभग एक माह से नल जल योजना पूर्ण रूप से बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि बार – बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति में कोई भी सुधार नहीं हुआ है. सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. फोटो – 1 पूर्णिया 12- नल जल योजना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है