– कॉलेजों को सुनिश्चित करनी है जिम्मेदारी और भागीदारी पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने अब छात्र केंद्रित मसलों पर अपना फोकस कर दिया है. नये कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के आने के बाद से यह बदलाव देखा जा रहा है. उन कार्यों को पूर्णिया विवि अब काफी गंभीरता से ले रहा है जो सैद्धांतिक तौर पर काफी मामूली हैं पर व्यवहारिक तौर पर काफी जरूरी हैं. इनसे छात्र-छात्राएं सीधे तौर पर संबंधित हैं. इन मसलों को लेकर पूर्णिया विवि ने कॉलेजों की भी भूमिका निर्धारित कर दी है. सबसे अहम है कि छात्र-छात्रा अपने कार्यों के लिए पूर्णिया विवि के चक्कर अब नहीं काटेंगे. पूर्णिया विवि ने यह साफ कर दिया है कि छात्र-छात्राओं और विवि के बीच की कड़ी कॉलेज है. इसलिए कॉलेज के माध्यम से ही छात्र-छात्राओं के सारे कार्य किये जायेंगे. यही वजह है कि रजिस्ट्रेशन के बाद अब परीक्षाफल पर आपत्ति भी कॉलेजों को लेने कहा गया है. कॉलेजों को टीआर मिल जाने के बाद छात्र-छात्राएं अपने परीक्षाफल में सुधार के लिए कॉलेज को आवेदन देंगे. निर्धारित अवधि में कॉलेज की ओर से सारे आवेदन पर आवश्यक जांच के बाद विवि परीक्षा विभाग को अनुशंसा की जायेगी. किसी भी सूरत में कॉलेज की ओर से छात्र-छात्राओं को विवि नहीं भेजा जायेगा. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने हाल में हुए प्रधानाचार्यों की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि हर हाल में कॉलेजों को अपनी जिम्मेदारी और भागीदारी सुनिश्चित करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है