19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी चोरी के लिए बनाया फर्जी रेंट एग्रीमेंट, जांच में अधिकारी पहुंचे तो मकान मालिक को हुई जानकारी

नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन पंडित सुंदर लाल मिश्रा रोड निवासी विपुल कुमार राय के आवासीय मकान का पता दिखाकर रांची की एक कंपनी द्वारा फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाकर जीएसटी नंबर लिये जाने का मामला सामने आया है. उक्त कंपनी द्वारा विपुल के आवासीय मकान में अपना शाखा कार्यालय दिखाकर जीएसटी नंबर भी ले लिया गया था.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन पंडित सुंदर लाल मिश्रा रोड निवासी विपुल कुमार राय के आवासीय मकान का पता दिखाकर रांची की एक कंपनी द्वारा फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाकर जीएसटी नंबर लिये जाने का मामला सामने आया है. उक्त कंपनी द्वारा विपुल के आवासीय मकान में अपना शाखा कार्यालय दिखाकर जीएसटी नंबर भी ले लिया गया था. इस पूरे मामले की जानकारी भी मकान मालिक को नहीं थी. अचानक राज्य कर अपर आयुक्त, संताल परगना, दुमका द्वारा गठित टीम के सदयों ने विपुल को कॉल कर मामले की जानकारी मांगी, तब वे इस पूरे साजिश से अवगत हुए. इसके बाद उन्होंने जांच टीम को बताया कि उनके आवासीय मकान में किसी भी कंपनी का कोई कार्यालय कभी खुला ही नहीं है. राज्य कर अधिकारियों की टीम द्वारा उपलब्ध कराये गये रांची की कंपनी व उसके सीइओ का कभी नाम तक नहीं सुने हैं. वहीं विपुल के आवासीय मकान का पता बनाकर जो रेंट एग्रीमेंट किया गया व उसमें गवाहों के तौर पर शामिल दोनों लोगों को भी वे नहीं जान रहे हैं. पूरी जानकारी उन्होंने राज्य कर जांच टीम को उपलब्ध करायी है. साथ ही मुहल्ले के दो लोगों ने भी विपुल द्वारा दी गयी जानकारी को सत्य बताया. इसके बाद विपुल ने अपने आवासीय पता को दिखाकर बनाये फर्जी रेंट एग्रीमेंट को लेकर नगर थाने में लिखित शिकायत देते हुए दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की. विपुल ने बताया कि किसी के द्वारा जीएसटी चोरी करने के उद्देश्य से उनके घर का आवासीय पता दिखाकर फर्जी रेंट एग्रीमेंट तैयार कर जीएसटी नंबर ले लिया, जिस पर किया गया उनका हस्ताक्षर भी फर्जी पाया गया. नगर थाना पुलिस सहित जीएसटी अधिकारियों से इस मामले में विपुल ने कार्रवाई की मांग की है. विपुल के मुताबिक, उनके आवासीय घर के होल्डिंग नंबर को दर्शाकर जो फर्जी रेंट एग्रीमेंट तैयार किया गया है, उसमें कास्टर टाउन की जगह विलियम्स टाउन दर्शाया गया है. ——————– कास्टर टाउन सुंदरलाल मिश्रा रोड निवासी बिपुल कुमार राय ने नगर थाने में दी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें