13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व CM चंपाई सोरेन के JMM छोड़ने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी, 5 सितंबर को बुलायी बड़ी बैठक

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को एक बैठक बुलाई गयी है, जिसमें कोल्हान के सभी विधायक और सांसद जुटेंगे.

शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के नेता सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाये रखने व कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने की कवायद में जुट गये हैं. इसी कड़ी में रविवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से करीब सौ की संख्या में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता खरसावां विधायक दशरथ गागराई के कार्यालय में जुटे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आस्था प्रकट करते हुए कहा कि वे झामुमो के साथ बने रहेंगे. हर परिस्थिति में वे पार्टी के साथ खड़े हैं.

कब होगी झामुमो की अगली बैठक

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि आगामी पांच सितंबर को सरायकेला के टाउन हॉल में पार्टी के कोल्हान के सभी विधायक व सांसद पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती व आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर संवाद करेंगे.

विधायक दशरथ गागराई ने कार्यकर्ताओं को क्या निर्देश दिया

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं से झामुमो संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाये रखने, आगामी विस चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर अभी से ही मिशन मोड़ में कार्य करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को कहा. इस दौरान आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. विधायक ने कहा कि आधी रोटी खायेंगे, गुरुजी के सम्मान को कम होने नहीं देंगे. पार्टी संगठन के हित में लगातार कार्य करते करेंगे.

कौन कौन बैठक में रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के वरीय नेता कृष्णा बास्के, राजेश भगत, माधो टुडू, करमु टुडू, बरगा हांसदा, गौतम महतो, पातको टुडू, दुर्गा सिंह सरदार, अशोक महतो, इंद्रो मुर्मू, कृपाल हांसदा, पूर्व मुखिया विरेंद्र केराय, संजय होनहागा, अक्षय मंडल, बुधराम कुरली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: चंपाई सोरेन के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम भी BJP में शामिल, बोले- JMM नहीं, नेता से नाराजगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें